किसानों को सशक्त बनाने के लिए 3एफ ऑयल पाम ने कर्नाटक सरकार के साथ किया समझौता

किसानों को सशक्त बनाने के लिए 3एफ ऑयल पाम ने कर्नाटक सरकार के साथ किया समझौता

मुंबई
ग्रामीण समुदायों में टिकाऊ कृषि को आगे बढ़ाने के लिए ‘3एफ ऑयल पाम’ ने कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान के अनुसार, यह साझेदारी किसानों को उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा आवश्यक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी। इससे उत्पादकता बढ़ेगी और कर्नाटक के बढ़ते बागवानी क्षेत्र को समर्थन मिलेगा।

3एफ ऑयल पाम के प्रमुख (कृषि) श्रीनिवासराव किलारि ने कहा, ‘‘यह समझौता ज्ञापन एक बड़ी उपलब्धि है, जो स्थानीय किसान समुदायों के उत्थान के हमारे मिशन से जुड़ा है। साथ ही टिकाऊ तेल पाम खेती के लिए नए मानक स्थापित करता है। हम कर्नाटक बागवानी विभाग का उनके महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।’’ कंपनी भारत में पाम तेल के विकास कार्यक्रम में लगी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *